नि:शुल्क ग्रामीण नेत्र चिकित्सा शिविर तथा दायित्व ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर/चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: कस्वे में शनिवार को आजाद रोड स्थित आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में पूर्व सांसद स्व. चौ. रघुराज सिंह की उन्नीसवीं पुण्य स्मृति पर चौ. रघुराज सिंह स्मारक संस्थान इटावा द्वारा नि:शुल्क ग्रामीण नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया साथ ही भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ.

नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 579 मरीज नेत्र परीक्षण कराने के लिए पहुंचे. जिनका नेत्र परीक्षण करने के बाद आवश्यकतानुसार चश्मे, दवाई निशुल्क वितरित किये गये. साथ ही शिविर में आने वाले मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की गयी. 579 मरीजों ने नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया.

प्रातः नौ बजे से दोपहर दो बजे तक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे झांसी से आये डॉ. उमेश अहिरवार तथा आगरा से आये डॉ. आर. एस. शुक्ला तथा कानपुर से आय डॉ. आर. एस. भदौरिया द्वारा नेत्र सम्बन्धी रोगों का परीक्षण कर उन्हें दवा व चश्में दिए गये. जिनमे से 250 मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किये गये और कुल 25 मोतियाबिंद के ओपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. ओपरेशन कराने वाले मरीजों को श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय इटावा में भर्ती किया जाएगा. और नियत तारिख में उन मरीजों का ओपरेशन होगा. मरीजों के ओपरेशन पूर्णतः निशुल्क किये जायेगे तथा उत्तम लेंस का प्रत्यारोपण करते हुए मरीजों की देखभाल, दवा व चश्में आदि की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी.

उक्त कार्यक्रम स्थल पर नेत्र चिकित्सा शिविर के उपरान्त दोपहर तीन बजे से भारत विकास परिषद (पांचाल प्रान्त) विवेकानन्द शाखा, भरथना द्वारा दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया. जिसमे भारत विकास परिषद् के तमाम पदाधिकारियों ने अपना अपना दायित्व ग्रहण किया.

नेत्र चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता (अन्नू) तथा दायित्व ग्रहण समारोह में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय मौजूद रहे.
उक्त कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर एन दुबे जिला समन्वयक, श्री भगवान पोरवाल, चन्द्र शेखर सिंह राठौर, रामप्रकाश पाल, दीपक गुप्ता, लविश कौशल, सुनील दीक्षित, पंकज दुबे, ओम प्रताप गौर बंटू, नीलू पाण्डेय, सुशांत उपाध्याय समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *