ब्रजेश पोरवाल-एडीटर-&चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: कस्वे में बीते बुधवार को आजाद रोड स्थित स्व. रम्मू दीक्षित के आवास पर पूर्व सांसद स्व. चौ. रघुराज सिंह की पुत्र वधु ममता चौधरी तथा पुत्री आशा दुबे ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए आगामी 12 अप्रैल दिन शनिवार को कस्वा में लगने वाले नि:शुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर तथा भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक लोगों के पहुँचने की अपील की।
ममता चौधरी तथा आशा दुबे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 अप्रैल दिन शनिवार को पूर्व सांसद चौ. रघुराज सिंह की उन्नीसवीं पुन्य स्मृति पर चौ. रघुराज सिंह स्मारक संस्थान इटावा तथा भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कस्वा के आजाद रोड स्थित आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज में प्रातः नौ बजे से दोपहर दो बजे तक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे झांसी से आये डॉ. उमेश अहिरवार तथा आगरा से आये डॉ. आर. एस. शुक्ला द्वारा नेत्र सम्बन्धी रोगों का परीक्षण कर उन्हें दवा एवं चश्में की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी. साथ ही जो व्यक्ति मोतियाबिंद ओपरेशन के लिए चिन्हित किये जायेंगे उन मरीजों को श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय इटावा में भर्ती किया जाएगा. और नियत तारिख में उन मरीजों का ओपरेशन होगा. मरीजों के ओपरेशन पूर्णतः निशुल्क किये जायेगे तथा उत्तम लेंस का प्रत्यारोपण करते हुए मरीजों की देखभाल, दवा व चश्में आदि की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी.
डॉ.आर एन दुबे जिला समन्वयक, राजेंद्र नाथ दीक्षित,अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह राठौर ने सयुंक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम स्थल पर नेत्र चिकित्सा शिविर के उपरान्त दोपहर तीन बजे से भारत विकास परिषद (पांचाल प्रान्त) विवेकानन्द शाखा, भरथना द्वारा दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमे भारत विकास परिषद् के तमाम पदाधिकारी अपना अपना दायित्व ग्रहण करेंगे।
नेत्र चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता (अन्नू) एवं विशिष्ट अतिथि श्री भगवान पोरवाल तथा दायित्व ग्रहण समारोह में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय मौजूद रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर एन दुबे जिला समन्वयक, राजेंद्र नाथ दीक्षित,अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह राठौर, सचिव रामप्रकाश पाल,आर्य श्यामा बालिका इण्टर कॉलेज प्रबंधक श्री भगवान पोरवाल, दीपक गुप्ता, डॉ दीपक दुबे, लविश कौशल, सुनील दीक्षित समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।