ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना कस्बे के मोहल्ला गिरधारीपुरा में धर्म और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां राम चरित मानस के पाठ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष, उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, इटावा द्वारा कराया गया। आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी और धार्मिक झांकियों से सजाया गया था।
रामचरितमानस पाठ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई। श्रद्धालुओं ने श्रीराम की लीलाओं का भावपूर्ण श्रवण किया और भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
बुधवार की देर शाम विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय लोगों ने आयोजन की व्यवस्था की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों की अपेक्षा जताई।
इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला, जिला प्रभारी रवि पोरवाल छुन्नी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, भरथना नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल रज्जन, शोभित पांण्डेय एवं मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारीगण और श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता व प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।