ब्रजेश पोरवाल- टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
इटावा: जनपद के ताखा तहसील क्षेत्र में देवी फाउंडेशन (रजि.)भरथना द्वारा बेसिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए किये गये एक कार्य की पूरे क्षेत्र में भरी पूरी प्रशंसा की जा रही है. फाउंडेशन द्वारा कक्षा एक से आठ तक को छात्रों को कांपी वितरण की गयी. ताखा क्षेत्र के उच्च व प्राथमिक विद्यालय नगला दुली में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए करीब एक सैकड़ा छात्रों को निशुल्क कापियां वितरण की गयी. जिसमे हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित की कापियां विषय के हिसाब से वितरित की गयी. देवी फाउंडेशन के इस कार्य की समूचे क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है.

फाउंडेशन के मैनेजमेंट ट्रस्टी रमेश चंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है. जिससे छात्र छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके. हमारी एक छोटी सी पहल समाज को जागरूक करने के साथ साथ अध्यन कर रहे बच्चों के हित में कार्य कर रही है. जिससे छोटें छोटें बच्चों का कुछ हद तक हित हो सके.

कापी वितरण के दौरान राहुल यादव (आशु), कृष्णा यादव (बिट्टू), सुरेश चंद्र यादव, मोहित यादव (टीटू), राज, बृजपाल सिंह जादौन समेत तमाम समाजसेवी मौजूद रहे.