डॉ० हरी शंकर पटेल ने समर कैम्प में बच्चों को बैडमिन्टन खेलने के सिखाये गुरु

ब्रजेश पोरवाल पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931


बेसिक शिक्षा परिषद के आदेशानुसार प्रदेश के प्रत्येक कम्पोजिट विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दिनांक 21मई से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम आज समर कैम्प के तृतीय दिवस पर कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राजपूत एवं प्राथमिक विद्यालय सूखाताल के प्रधानाध्यापक (शिक्षक संकुल)रमेश चन्द्र राजपूत ने समर कैम्प में बच्चों को वैडमिन्टन खेलना सिखाने के लिए जनसेवी/ बैडमिन्टन कोच डॉ० हरी शंकर पटेल जी को आमंत्रित किया । पटेल जी ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए आज
डॉ० हरी शंकर पटेल “राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य” अपना दल (एस) ने समर कैम्प में बच्चों को बैडमिन्टन खेलने के नियन व एक्शन से अवगत कराया साथ ही बच्चों के साथ वैडमिन्टन भी खेला ।
इस अवसर पर श्रीमती साधना शिक्षा मित्र श्री मती सुनीता शिक्षा मित्र द्वारा
बच्चों को रंगोली बनाना व मिट्टी से विभिन्न खिलौने व आकृतियाँ बनाना सिखाया ।
इस अवसर सीमा राजपूत स०अ० राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित रमेश चन्द्र राजपूत का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *