
इटावा-बरेली रोड पर दतावली से नयी मंडी तक हाईवे आजारट दारा बनाये जा रहे साइड डिवाइडर के विरोध मे आज व्यापारी यों नें काम रूकवा दिया, सैकड़ों के संख्या मे स्थानीय व्यापारी साईड.डिवाइडर बनाने का विरोध काफी समय से कर रहे हैं इसके विरोध स्वरूप जिलाधिकारी, सासंद, विधायक तक प्रार्थना पत्र स्थानीय व्यापारीयों ने दिये हैं, आज जैसे ही हाईवे आथारटी के लोग डिवाइडर के लिए सरिया लगाने पहुंचे, स्थानीय व्यापारीयों. नें विरोध शुरू कर दिया, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल को अधिकारियों से वार्ता के लिए बुलाया गया, विरोध बड़ता देख एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, नायब तहसील दार सहित स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. और व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष,लाइन पार व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव सहित स्थानीय व्यापारीयों से बात की,फिलहाल अधिकारियों ने डिवाइडर बनबाने से रूकवा दिया गया है, कल व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को उच्च अधिकारियों से वार्ता के लिए बुलाया गया है
रिपोर्ट- ब्रजेश पोरवाल