ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: तहसील क्षेत्र के ग्राम पीपरीपुर तुरकपुर व जैतपुरा में मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाली, चकमार्ग व वृक्षारोपण आदि कार्यों के लिए आरक्षित सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। क्षेत्र के दो गाँवों में सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया.
इस अभियान की अगुवाई भरथना तहसीलदार राज कुमार सिंह ने की। उनके नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।
तहसील भरथना ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार, लेखपाल गणेश दत्त, मोहम्मद शाहिद, विपिन कुमार, किशन कुमार, राहुल गोयल, रितु सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।