कार में अचानक लगी आग, पुलिस जवानों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होते होते टला

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोना चौराहे पर बीते गुरूवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे सड़क किनारे खड़ी एक सफ़ेद रंग की फोर्ड कार में अचानक धुंआ निकलने लगा. धुंआ निकलता देख कार चालक बुरी तरह भयभीत हो गया और तुंरत ही बाहर कार से बाहर आ गया. कार से निकल रहे धुएं के साथ साथ आग की कुछ लपटें भी निकलती हुई दिखाई देने लगी. कार में आग लगी देख भरथना पुलिस के दो जवान तथा स्थानीय दुकानदार कार की तरफ दौड़ पड़े. तथा निजी समर्सेबिल पंप से पानी डालकर समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया.

कार स्वामी विनोद कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी गाँव मोहारी थाना अजीतमल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरूवार की दोपहर अपनी पत्नी के साथ फोर्ड कार में सवार होकर भरथना थाना क्षेत्रान्तर्गत गाँव बेलाहार में भंडारा खाने जा रहा था तभी दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे मोना चौराहे पर आवश्यक कार्य के लिए रुका और जैसे ही गाडी में दोबारा बैठा तो देखा की कार में धुंआ उठ रहा है. देखते ही देखते कार से आग निकलने लगी. आग लगी देख मैं कार से बाहर आ गया.

कार में आग लगी देख कस्बा चौकी पर तैनात सिपाही हिमांशु शुक्ला व अरुण कसाना कार की तरफ दौड़ पड़े और स्थानीय दुकानदारों की मदद से कार पर पानी डालकर आग पर काबू पाया. तथा बीच रोड पर खड़ी कार को कड़ी मशक्कत कर सड़क किनारे किया. समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा होते होते टल गया।

रिपोर्ट- ब्रजेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *