Etawah : एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

इटावा/जसवंतनगर। आगरा जिले के बाह तहसील क्षेत्र के सीएचसी जैतपुर में गांव उधन्नपुरा की गर्भवती 23 वर्षीय अनुराधा देवी पत्नी अनिल कुमार ने अपनी पत्नी को सीएचसी जैतपुर में भर्ती कराया था वहाँ से गर्भवती महिला को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया था। सैफई मेडिकल अस्पताल ले जाते समय मॉर्डन तहसील के सामने कचौरा बाईपास पर एंबुलेंस में ईएमटी के सहयोग से बच्ची को जन्म दिया एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी अंकित कुमार ने पायलट सुखवीर सिंह के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्त नगर पर भर्ती कराया सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक डॉ0 वीरेन्द्र कुमार ने स्टाफ नर्स शालिनी और सुशीला देवी नेउपचार किया। यहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
चिकित्सा अधीक्षक डा0 वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी गई है और समय समय पर ट्रेंनिग दी जाती रहती है इसलिए अधिक पीड़ा होने के कारण कर्मियों को रास्ते में ही गाड़ी रोककर प्रसव कराना पड़ा। बेटी के जन्म होने से साथ में आई दादी नारायणी देवी को बहुत खुश दिखाई दीं उन्होंने बताया कि मेरे नाती के राखी बांधने व टीका करने के लिए बहन आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *