परिजनों ने सीएचसी के बाहर काटा हंगामा, पिता बोला डॉक्टर ने मांगी थी रिश्वत
अयोध्या – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के द्वारा जनपद अयोध्या में गोद लिए गए सीएससी केन्द्र मसौदा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां सीएचसी नर्स अंकिता राय, आकांक्षा सिंह व सीएमएस आशुतोष श्रीवास्तव पर घुस लेने का आरोप लगा है , पीडित परिजनों के द्वारा 3 जनवरी को CHC केन्द्र मसौदा में गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया जिसके बाद डिलेवरी करवाने के नाम पर पैसे की डिमांड की गई जिसके बाद पीड़ित पिता के द्वारा 7000 रूपए दिए जिसके बाद मोटी रकम न मिलने के बाद महिला की अमानवीय तरीके से बच्चे की डिलेवरी कराए जाने से बच्चे के पैर, व कमर टूट गई है जिसके बाद परिजनो ने बच्चे की हालत को देखते हुए डाक्टर कौशल के यहां भर्ती कराया गया है जहा बच्चे की हालत गंभीर बनी है इस पूरे मामले को लेकर पीडित परिवार पहुंचा वरिष्ठ अधिवक्ता चंदन त्रिपाठी के पास ,जहा अधिवक्ता चन्दन त्रिपाठी के द्वारा पीड़ीत को न्याय दिलाने के लिए डीआईजी को पत्र देकर आरोपी नर्स व सीएमएस के खिलाफ कार्यवाही करने और गिरफतारी करने की बात कही है , फिलहाल आपको बताते चले कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार करने के दिशा निर्देश जारी किया जाता है मगर अयोध्या में इसका उल्टा। असर देखने को मिल रहा है फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पिता न्याय पाने के लिए अधिवकता चन्दन त्रिपाठी के पास पहुंच कर एसएसपी को पत्र दिया और आरोपी नर्स व सीएमएस के खिलाफ़ कार्यवाही करने के मांग किया , पीड़ित पिता के साथ फौजदारी अधिवक्ता चंदन त्रिपाठी के साथ अधिवक्ता अभिनव सिंह, अधिवक्ता विनीत कनौजिया, अधिवक्ता सौरभ निषाद , अधिवक्ता विवेक निषाद , अधिवक्ता अमीर हम्ज़ा आदि लोग मौजूद रहे!

गौरतलब है अधिवक्ता चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि सी एच सी मसौदा में नर्स अंकिता राय द्वारा पैसा ले कर कराया उल्टे शिशु का प्रसव, प्रसव के दौरान ही तोड़ी थी बच्चे की जांघ की हड्डी शिशु की हुई मृत्यु विगत 3 जनवरी को सी एच सी मसौदा में नर्स अंकिता राय ने घूस ले कर स्वाति यादव की उल्टे बच्चे की डिलेवरी करायी और डेलीवरी में बच्चे की जांघ की हड्डी तोड़ दी, पीड़ित महिला ने अल्ट्रा साउंड दिखाया था नर्स अंकिता राय को, नर्स ने 10000 रुपये ले कर गारंटी लेने की बात करी। अधीक्षक करा रहे थे समझौता, अधीक्षक और नर्स की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर करी गई जिस पर अधीक्षक ने बताया नर्स ने गलती करी और किसी सी एच सी पर ब्रांच बेबी की डेलीवरी नहीं हो सकती. SHO पूराकलंदर ने भी नहीं दर्ज करी रिपोर्ट, करप्शन डिपार्टमेंट ने भी शिकायत पर नहीं दर्ज करी शिकायत नवजात बच्चे की मौत के बाद कोहराम, शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, बिलख बिलख कर रोया परिवार, परिजनों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस, नवजात शिशु के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,


सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़ित राम पुकारे यादव द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है, सीएचसी मसौधा में उनके बच्चे का प्रसव कराया गया था, प्रसव लापरवाही से कराया गया जिसके कारण बच्चों की मौत हो गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी,
पीड़ित राम पुकारे यादव ने कहा कि , प्रसव के लिए पत्नी को सीएचसी मसौधा में भर्ती कराया था, लापरवाही से प्रसव कराया गया जिससे उसके जांघ की हड्डी टूट गई थी बाद में बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है, पूराकलंदर थाने में तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, शहर के कौशलपुरी कॉलोनी का रहने वाला है पीड़ित परिवार।
बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर का बयान

बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर के ० एन ० कौशल ने बताया कि कल जब पिता के द्वारा बच्चे को भर्ती कराया गया था तब तभी से बता दिया गया था कि बच्चे की हालात सीरियस है और बच्चों की बचने की उम्मीद बहुत कम है की रात लगभग 11:00 बजे कौशल अस्पताल में बच्चे ने दम तोड़ दिया
